पीएम सूर्योदय योजना 2024, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना,PM Suryoday Yojana 2024 ,Pradhan Mantri Suryoday Yojana 2024 (प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024) (क्या है, कब शुरू होगी, लाभ, लाभार्थी, ऑनलाइन आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, ताजा ख़बर, स्टेटस, लिस्ट, अप्लाई, रजिस्ट्रेशन, अनुदान राशि, पात्रता, दस्तावेज) (PM Suryoday Yojana Benefits, Beneficiary, Apply Online, Registration, Offline Registration, Official Website, Helpline Number, List, How to Apply, Status, Registration, Eligibility, Documents, Form pdf, Latest News)PM Suryoday Yojana 2024 – Online Apply, Benefits, Eligibility & Registration, Scheme Details
पीएम सूर्योदय योजना 2024 PM Suryodaya Yojana 2024 को शुरु करने की घोषणा राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 जनबरी 2024 को की गयी। इस सूर्योदय योजना के माध्यम से देश के गरीब और मध्यम वर्ग से जुड़े लोगों के लगभग 1 करोड़ घरों की छतों पर मुफ्त में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। ताकि देश में लोगो का बिजली का बिल हि ना भरना पडे और सोलर ऊर्जा को बढ़ावा मिले। पीएम सूर्योदय योजना के तहत छत्त पर सोलर पनेल लगाने से 1 करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली प्राप्त कर सकेंगे। अनुमानित किया जा रहा है इससे 18000/- रूपए तक सालाना की बचत हो सकती है।
PM Suryodaya Yojana Scheme 2024
PM Suryoday Yojana क्या है?PM Surya Ghar Yojana योजना क्या है ?
सबसे पहले हम, आपको बताना चाहते है कि, अयोध्यो मे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पी. एम मोदीजी आम जनता व परिवारों का सामाजिक व आर्थिक विकास करने हेतु PM Suryoday Yojana / सूर्योदय योजना को लांच किया है .जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस ब्लोग मे प्रदान करेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।
यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, PM Suryoday Yojana केंद्र सरकार की अति महत्वपुर्ण योजना है जिसके तहत देश के १ करोड परिवारो के घर की छत पर ” सोलर रुफटॉप ” लगाया जायेगा,इससे आम जनता को ना केवल 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली प्राप्त कर सकेंगे बल्कि बार – बार कटने वाली बिजली से छुट्करा मिलेगा .आम जनता को बिजलि कि वजसे होने वलि दिक्कते पुरि तरह से बन्द होगि और हर जनता का सतत और सर्वांगिन विकास भी सुनिश्चित होगा।
योजना का नाम | पीएम सूर्योदय योजना 2024 |
किसने शुरू की | पीएम मोदी |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
साल | 2024 |
उद्देश्य | सोलर रूफटॉप प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.pmsuryaghar.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | जल्द लांच होगा |
PM Suryoday Yojana Eligibility- PM Surya Ghar Yojana का लाभ किसे मिलेगा
इस योजना मे आवेदन करने हेतु कुछ योग्यताओँ को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- PM Suryoday Yojana सिर्फ़ भारत के मूल निवासी होने चाहिए .
- आवेदक परिवार की सालाना आय ₹ 1 लाख से लेकर ₹२ लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- PM Suryoday Yojana के लिये परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे नहीं होना चाहिए ।
- परिवार का कोई भी सदस्य ” आय कर ” ना भरता हो आदि।
PM Suryoday Yojana 2024 के लिये लगने वाले Documents । Required Documents for PM Suryoday Yojana Apply Online
- आधार कार्ड,
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र ( यदि मांग की जाये तो )
- बिजली बिल
- राशन कार्ड,
- बैंक खाता पासबुक,
- पासपोर्ट साइज फोटो
- चालू मोबाइल नंबर आदि।
PM Suryoday Yojana के लिये कब शुरु होगी आवदेन प्रक्रिया?How to Apply Online for PM Suryoday Yojana 2024?
मोदीजी द्वारा PM Suryoday Yojana की घोषणा की गई है। जिसके लिए अब संबंधित विभाग योजना का प्रारूप तयार कर व आधिकारिक वेबसाईट को तैयार करके लाभार्थी उमीदवारों के ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। PM Suryoday Yojana के लिए online आवेदन 13 फरवरी 2024 से शुरू हो चुके हैं। PM Suryoday Yojana के लिए आवेदन करने हेतु ऑफिसियल वेबसाईट www.pmsuryaghar.gov.in पर विज़िट करके online आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल पर आवेदन करके वे अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार वेंडर और रूफटॉप सोलर का चयन कर सकेंगे।विक्रेता द्वारा रूफटॉप सोलर लगाने के बाद डिस्कॉम की नेट मीटरिंग लगाई जाएगी और इसका प्रमाण पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिसके बाद सब्सिडी की पैसे सीधे ग्राहक के बैंक खाते में TRANSFER कर दी जाएगी। सरकार ने कहा है कि रूफटॉप सोलर पैनल की शेष लागत भी योजना के लाभार्थियों को पोर्टल के माध्यम से बैंकों से सस्ती ब्याज दरों पर लोन कि भी उपलब्ध होगी। बैंक रेपो रेट से 0.5 फीसदी से ज्यादा ब्याज नहीं लेंगे.
पीएम सूर्योदय योजना 2024:PM Suryoday Yojana 2024 सालाना 15,000 रुपये कैसे बचाएं ?
इस PM Suryoday Yojana के तहत यदि लाभार्थी हर महीने बिजली बिल में होने वाली बचत से LOAN की किस्त का भुगतान करते हैं तो भी उन्हें पैसे की बचत होगी।
उदाहरण के तौर पर अगर 300 यूनिट बिजली की खपत करने वाला कोई उपभोक्ता 3KW किलोवाट का रूफटॉप सोलर प्लांट लगाता है तो उसे पूरी बिजली मुफ्त मिलेगी और हर महीने करीब १८०० रुपये का बिजली बिल भी नहीं देना होगा.
इस बचत में से करीब 610 रुपये की EMI चुकाने पर भी करीब 1265 रुपये की रकम बचेगी यानी हर साल 15,000 रुपये से ज्यादा की बचत होगी.
पीएम सूर्योदय योजना 2024: आरडब्ल्यूए (RWA) को दी जाएगी सब्सिडी आरडब्ल्यूए/ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को कॉमन एरिया लाइटिंग, EV Charging आदि के लिए 500KW किलोवाट तक के रूफटॉप सोलर प्लांट के लिए 18,000 रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी भी दी जाएगी।
- पीएम सूर्योदय योजना 2024: मुख्य विशेषताएं
- 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे
- 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी
- दो किलोवाट तक 60 फीसदी सब्सिडी मिलेगी
- रूफटॉप सोलर के लिए किफायती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध होगा
- इसके लिए रेपो रेट से सिर्फ 0.5 फीसदी ऊपर ब्याज दर रखी जाएगी
- ईवी और हाउसिंग सोसायटी के लिए 500 किलोवाट के लिए 18000 रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी मिलेगी
FAQ
Q : सूर्योदय योजना किसने शुरू की?
Ans : पीएम मोदी
Q : प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की शुरुआत कब हुई?
Ans : 22 जनवरी 2024
Q : पीएम सूर्योदय योजना के तहत क्या होगा?
Ans : सोलर रूफटॉप लगवाए जाएंगे।
Q : पीएम सूर्योदय योजना का लाभ कितने लोगों को मिलेगा?
Ans : देश के तकरीबन 1 करोड लोगों को मिलेगा।
Q : पीएम सूर्योदय योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans : जल्द ही हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी जाएगी।
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.